कवर्धा: बोड़ला ब्लॉक के सहायक शिक्षा अधिकारी ने खुदकुशी कर ली. मृतक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोड़ला में सरकारी क्वॉर्टर में रहता था जहां शिक्षा अधिकारी ने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
कवर्धा सहायक शिक्षा अधिकारी खुदकुशी: बीती रात सहायक शिक्षा अधिकारी ने अपने परिवार के साथ खाना खाया और पत्नी बच्चों के सोने के बाद जहरीला पदार्थ पी लिया. रात को जब उल्टियां होने लगी तो पत्नी उठी. पति को उलटियां करते देख तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन कवर्धा ले जाते समय रास्ते में अधिकारी ने दम तोड़ दिया.
सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रवि क्षत्रिय ने बीती रात कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया. गंभीर स्थिति में बोड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और कवर्धा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमॉर्टम कर बॉडी फैमिली को हैंडओवर कर दिया गया है.-उमाशंकर राठौर, बोड़ला थाना प्रभारी
कुछ दिनों से परेशान था सहायक शिक्षा अधिकारी: 37 साल के सहायक शिक्षा अधिकारी का नाम रवि क्षत्रिय है. जो लोरमी जिले का रहने वाला है. पिछले 6 सालों से बोड़ला ब्लॉक में सहायक शिक्षा अधिकारी के रूप में पदस्थ था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था जिसके कारण वह अधिक नशा भी करने लगा था. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.