कवर्धा : कबीरधाम जिले के बहापानी सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 17 महिला और 01 पुरुष शामिल हैं, जिनका आज उनके गांव सेमरिया में अंतिम संस्कार किया गया. वहीं 02 बेटियों का उनके ससुराल में दाह संसार किया गया. आज मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभी मृतकों के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है.
विधायक भावना बोहरा ने 24 बच्चों को लिया गोद : यह सड़क हादसा पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कूकदूर थाना के बहापानी गांव में हुआ. हादसे के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा मृतकों के परिवार से मिलने बहापानी गांव पहुंची. विधायक भावना बोहरा ने घर-घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. इस दौरान भावना बोहरा ने मृतक 19 लोगों के 24 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने इन बच्चों की शिक्षा, रोजगार से लेकर विवाह करने तक की जिम्मेदारी लेने की बात कही है.