दुर्ग: कवर्धा के लोहारीडीह की घटना पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बंद बुलाया. राज्य में इस बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. इस बीच दुर्ग में इस घटना के आरोप में 35 महिलाएं बंद हैं. उनसे मिलने के लिए छत्तीसगढ़ महिला आयोग की टीम शनिवार को दुर्ग के केंद्रीय जेल पहुंची. छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक इस टीम की अगुवाई कर रही थी.
वकीलों को लेकर पहुंची थी किरणमयी नायक: छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक कवर्धा के लोहारीडीह घटना के आरोप में जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंची थी. वह अपने साथ वकीलों और डॉक्टरों को लेकर आई थी. वकील और डॉक्टरों के साथ किरणमयी नायक को जेल के अंदर जाने से रोका गया. उसके बाद किरणमयी नायक खुद जेल के अंदर गई और महिलाओं से मुलाकात की.