छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा लोहारीडीह आगजनी केस, किरणमयी नायक ने दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से की मुलाकात - Kawardha Loharidih Arson Case - KAWARDHA LOHARIDIH ARSON CASE

कवर्धा के लोहारीडीह की घटना पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच दुर्ग की जेल में इस घटना के आरोप में बंद महिलाओं से छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने मुलाकात की है.

KIRANMAYEE NAYAK MET WOMEN
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 7:15 PM IST

दुर्ग: कवर्धा के लोहारीडीह की घटना पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बंद बुलाया. राज्य में इस बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. इस बीच दुर्ग में इस घटना के आरोप में 35 महिलाएं बंद हैं. उनसे मिलने के लिए छत्तीसगढ़ महिला आयोग की टीम शनिवार को दुर्ग के केंद्रीय जेल पहुंची. छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक इस टीम की अगुवाई कर रही थी.

वकीलों को लेकर पहुंची थी किरणमयी नायक: छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक कवर्धा के लोहारीडीह घटना के आरोप में जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंची थी. वह अपने साथ वकीलों और डॉक्टरों को लेकर आई थी. वकील और डॉक्टरों के साथ किरणमयी नायक को जेल के अंदर जाने से रोका गया. उसके बाद किरणमयी नायक खुद जेल के अंदर गई और महिलाओं से मुलाकात की.

किरणमयी नायक का दुर्ग दौरा (ETV BHARAT)

"दो महिलाओं को छोड़कर 33 महिलाओं के शरीर में चोट के निशान हैं. सभी का बयान लिया गया है. चोटों की पुष्टि के लिए फोटोग्राफ लेना आवश्यक है. उनके इलाज के लिए महिला डॉक्टरों को नियुक्त किया जाना चाहिए. इस केस में अगर मजिस्ट्रियल जांच होगी तो वह राज्य शरकार के खिलाफ नहीं जाएंगे. ऐसे में हाईकोर्ट के जस्टिस से इस केस की जांच कराई जानी चाहिए. जिससे सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी":किरणमयी नायक, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ महिला आयोग

गृह मंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे दुर्ग: कवर्धा में मचे बवाल के आरोप में जिन लोगों को दुर्ग की जेल में रखा गया है. उनसे छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी मुलाकात की है. विजय शर्मा के साथ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता भी पहुंचे थे.

कवर्धा लोहारीडीह घटना में एक्शन, एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर का तबादला, 23 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

कांग्रेस के बंद पर अरुण साव का पलटवार, घटनाओं पर राजनीति करने का आरोप

कवर्धा घटना की हो न्यायिक जांच, दोषी पुलिसवालों पर दर्ज किया जाए हत्या का मुकदमा: भूपेश बघेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details