कवर्धा में मौत के खंभे ने ली मासूम की जान, 'बिजली विभाग की गलती से बुझ गया घर का चिराग' - Pandaria Boy died by electric pole - PANDARIA BOY DIED BY ELECTRIC POLE
कवर्धा में बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. मामले में गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
कवर्धा:जिले पंडरिया के थाना कुंडा क्षेत्र के सेनहाभाठा में एक 12 साल का बच्चा बिजली लाइन की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृत बच्चा सेनहाभाठा गांव का रहने वाला है. सुबह 8 बजे वो धान का थरहा देखने खेत गया था. इसी दौरान वो बिजली के खंभे की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में मातम जैसा माहौल है.
बिजली के खंभे की चपेट मे आने से मासूम की मौत (ETV Bharat)
बिजली विभाग की गलती से गई बच्चे की जान:दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा जिले के पंडरिया क्षेत्र के कुंडा थाना क्षेत्र का है. सेनहाभाठा गांव में शनिवार सुबह 8 बजे उमेश साहू नाम का 12 साल का बच्चे अपने धान के खेत का थरहा देखने गया था. इसी दौरान खेत के मेड़ से लगे बिजली के खंभे में लगी खीचन तार की चपेट में आने से उसके बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिवार के साथ ही पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृत बच्चे के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
हाल ही में काम हुआ है. खीचन तार में लीकेज करंट के आने से दुर्घटना हुई है. विधिवत कार्रवाई करते हुए 4 लाख मुआवजा की राशि देने की बात कही गई है.-सत्यम मरावी, विद्युत विभाग कुंडा
परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप: इस पूरे मामले में मृतक के पिता का कहना है, "सुबह मासूम खेत देखने आया था.बच्चा लाइन के चपेट में खत्म हो गया. विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बच्चों की जान गई." वहीं, मृतक के मामा ने कहा, "विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते मासूम बच्चे की जान गई है, जिसके जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हैं."
कुंडा थाना क्षेत्र के सेनहाभाठा गांव में एक 12 साल का बच्चा बिजली के खंभे की चपेट में आ गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बिजली विभाग की ओर से मृतक के परिजनों क मुआवजा दिया जाएगा. आगे की कार्रवाई की जा रही है.- पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
ग्रामीणों ने की तत्काल मुआवजे की मांग: इधर, ग्रामीणों को जैसे ही बच्चे के मौत की सूचना मिली, घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गई. गांव में मासूम की मौत को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, सूचना पाकर पुलिस और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस और विद्युत विभाग की टीम की जांच के दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और बिजली विभाग के कर्मचारी पर लापरवाही और देर से आने का आरोप लगाया. इस दौरान ग्रामीण तत्काल मुआवजे की मांग करने लगा. कई घंटे के बाद अधिकारियों की समझाईश और मुआवजा राशि घोषणा के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी.