कवर्धा डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार, शादी नहीं करने के लिए कर दी मां बेटी की हत्या - हत्याकांड
Kawardha Double Murder Case कवर्धा में मां बेटी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने रायपुर से की. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शादी नहीं करने के लिए पहले बेटी और फिर मां की हत्या की.Murder Case Accused Arrested
कवर्धा : कवर्धा में मां बेटी के दोहरे हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है.इस हत्याकांड को महिला के प्रेमी ने ही अंजाम दिया था.आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया. शादीशुदा महिला का आरोपी के साथ कुछ महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था.महिला इस प्यार को शादी तक पहुंचाना चाहती थी.लेकिन आरोपी के दिमाग में कुछ और था. आरोपी पर जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तो उसने अपनी प्रेमिका समेत उसकी मां की हत्या कर दी.
क्या था मामला ? :रविवार शाम कोतवाली थाना अंतर्गत एसपी कार्यालय के सामने शिक्षक कॉलोनी के बंद मकान से बदबू आ रही थी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने जब शिक्षक कॉलोनी के लोगों से पूछताछ कि तो पता चला मकान में मां पार्वती वैष्णव और बेटी वसुंधरा वैष्णव रहते हैं. लेकिन कुछ दिनों ने दोनों को किसी ने नहीं देखा.मकान में बाहर से ताला लगा था. पुलिस ने मकान का मुआयना किया तो दरवाजे के नीचे खून दिखा. पुलिस को मकान में शव की आशंका हुई,जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को रायपुर से बुलाया गया. शाम को टीम आने के बाद दरवाजा खोला गया. पुलिस ने देखा कि अलग-अलग कमरे में मां और बेटी की लाश पड़ी थी.जो सड़ने लगी थी. इसके बाद पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों समेत आसपास के सीसीटीवी खंगाले.आखिरकार पुलिस हत्या के आरोपी तक पहुंच गई.
क्यों हुई मां और बेटी की हत्या ? : इस केस में जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया उसका नाम अश्विनी पाण्डेय है. अश्विनी नजललाल पारा बिलासपुर का रहने वाला है. घटना वाले दिन जब पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो अश्विनी पाण्डेय क्षेत्र में दिखाई दिया. परिवारवालों से भी पूछताछ करने पर अश्विनी का नाम आया.इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर अश्विनी की लोकेशन हासिल की और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.पूछताछ में अश्विनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अश्विनी ने पुलिस को बताया कि वो वसुंधरा से शादी नहीं करना चाहता था,लेकिन वो और उसकी मां उस पर दबाव बना रही थी.इसलिए दोनों की हत्या कर दी.
'' घटना वाले दिन आरोपी शादी से मुकर गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. आरोपी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने पहले वसुंधरा और फिर मां पार्वती वैष्णव की गला दबाकर हत्या कर दी. मोबाइल और स्कूटी लेकर भाग गया.आरोपी अश्विनी पाण्डेय को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.''-अभिषेक पल्लव, एसपी
कैसे की अश्विनी ने हत्या ? :शिक्षक कॉलोनी निवासी वसुंधरा अपने प्रेमी अश्विनी से शादी करना चाहती थी.इसलिए उसने 3 दिसंबर 2023 को कोर्ट में शादी की अर्जी भी दे रखी थी.लेकिन अश्विनी शादी में आनाकानी कर रहा था.जिससे अश्विनी और वसुंधरा में झगड़ा होने लगा.22 फरवरी को वसुंधरा ने अश्विनी को अपने घर बुलाया. अश्विनी जब उसके घर पहुंचा तो वहां वसुंधरा की मां पार्वती भी मौजूद थी.एक बार फिर दोनों में शादी को लेकर झगड़ा हुआ.इस बार अश्विनी ने वसुंधरा का गला दबाकर हत्या कर दी.इसके बाद अंदर कमरे में जाकर उसकी मां का भी गला दबा दिया.इसके बाद मृतिका का मोबाइल और स्कूटी लेकर मकान में ताला लगाकर भाग गया.लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.