कवर्धा जिला पंचायत सीईओ के गनमैन ने खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी - गोली मारकर आत्महत्या
CEOs Gunman shot himself कवर्धा जिला पंचायत सीईओ के गनमैन ने अपने सर्विस गन से आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है. कवर्धा पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. Kawardha District Panchayat
कबीरधाम: कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, जवान के सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं है. कवर्धा पुलिस घटना की जांच कर रही है.
कवर्धा सीईओ बंगला में की आत्महत्या: दरअसल, गनमैन जवान कृष्ण कुमार साहू ने बीती रात अपने सर्विस गन खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जवान के कमरे को सील कर दिया. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है, उसके बाद ही जवान का शव बहार निकाला जाएगा. मृतक जवान कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था.
मेला से लौटने के बाद किया सुसाइड: बुधवार को मृतक जवान कवर्धा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में अधिकारी के साथ मौजूद था. रात तकरीबन 11 बजे वह अधिकारी के साथ वापस बंगला लौटा और अपने कमरे में खाना खाकर सो गया. सुबह जब महिला कर्मचारी ड्यूटी पर आई, तो गनमैन को नहीं देखा. आवाज लगाते हुए कमरे में गई तो देखा जवान अपने बेड़ में खून से लथपथ मृत पड़ा था और गन बाजू में रखा हुआ था.
आरक्षक कृष्ण कुमार साहू छठवीं बटालियन, जोकि जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षा जवान के रुप में पदस्थ था, जिसने बीती रात अपने सर्विस गन AK 47 से दो गोली मारकर आत्महत्या किया है. आरक्षक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने खुद को किसी बात को लेकर परेशान बताया है और अपने मम्मी पापा से माफी मांगा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं आत्महत्या की वजह जांच की जा रही है, ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो सके. - विकास कुमार, एएसपी, कबीरधाम
आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार, मृतक जवान कृष्ण कुमार साहू बिलासपुर के सिपत का निवासी है, जो छठवीं बटालियन का जवान था. वह लगभग 01 साल से कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षा गार्ड के रुप में पदस्थ था. जवान के आत्महत्या की वजह कुछ पता नहीं चला है. पुलिस इस केस की सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.