हल्द्वानी: नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आज सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के लिए काम करने वाली संस्था 'कावा' का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम किए गए. जहां सीआरपीएफ के जवान और उनका परिवार मौजूद रहा है. इस मौके पर सीआरपीएफ में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
'कावा' के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां भी बच्चों द्वारा आयोजित किए गए. जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी. सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों के परिवार के वेलफेयर के लिए 'कावा' संस्था बनाई गई है, जो सामाजिक कार्य के साथ-साथ सीआरपीएफ से जुड़े परिवारों की हर तरह की परेशानियों को दूर करने का काम करती है. इसी क्रम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया और आगे भी उनके परिजनों के वेलफेयर के लिए काम किया जाएगा.