मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में मैडम आग बबूला, छात्राओं से धुलवाए कपड़े, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - girl students washed clothes - GIRL STUDENTS WASHED CLOTHES

कटनी के एक शासकीय स्कूल की छात्राओं ने मैडम को गुलाल क्या लगाया, मैडम आग बबूला हो गई और छात्राओं को खरी खोटी सुनाते हुए उन्हीं से अपने कपड़े धुलवाए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

KATNI TEACHER HANDIWORK
रंग लगाने पर टीचर आग बबूला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Mar 30, 2024, 9:55 AM IST

महिला शिक्षक ने छात्राओं से धुलवाए अपने कपड़े

कटनी। स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया लेकिन यहां पढ़ने वाली छात्राओं को क्या पता था कि उन्हें रंग-गुलाल लगाने की सजा भी मिलती है. इन छात्राओं को अपनी ही शिक्षक के कपड़े धोने की सजा मिली. मामला कटनी के एक शासकीय स्कूल का है जहां होली उत्सव के चलते होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ छात्राओं ने स्कूल की शिक्षक को गुलाल लगा दी. फिर क्या था मैडम आग बबूला हो गईं और उन्होंने छात्राओं से अपने कपड़े साफ कराकर अपना गुस्सा शांत किया.

रंग लगाने पर टीचर आग बबूला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो कटनी जिले के तेवरी संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला गुदरी का बताया जा रहा है. यहां बीते दिनों होली उत्सव के चलते स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ शिक्षिका संध्या हल्दकार को होली मिलन समारोह में गुलाल और रंग लगा दिया था. छात्राओं के द्वारा शिक्षिका को रंग लगाने के बाद शिक्षिका आग बबूला हो उठीं और इस दौरान शिक्षिका ने छात्राओं को न सिर्फ खरी खोटी सुनाई बल्कि उनके साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया.

छात्राओं से कपड़े धुलवाने का आरोप

शिक्षिका संध्या हल्दकार पर छात्राओं से कपड़े धुलवाने का आरोप लगा है. उनका गुस्सा जब शांत नहीं हुआ तो उन्होंने घर जाकर कपड़े बदले और रंग-गुलाल लगे कपड़ों को वापस छात्राओं के पास भिजवाया और छात्राओं से अपने कपड़े साफ करवाए.

ये भी पढ़ें:

बच्चों से ही धुलवाए जाते हैं मिड डे मील के बर्तन, समूह संचालक के तानाशाही रवैये से हैरान हैं शिक्षक

अजब एमपी की बदहाल शिक्षा-व्यवस्था, स्कूली छात्राओं से करवाए जा रहे हैं बर्तन साफ

शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी

मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद संकुल प्रभारी मनोज हल्दकार ने इस मामले में संज्ञान लिया है और संबंधित शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है.

Last Updated : Mar 30, 2024, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details