कटनी.मॉर्निंग वॉक पर जा रही महिलाएं भी अब सुरक्षित नहीं है. कटनी जिले का ये वीडियो देखकर तो ऐसा ही कहा जा सकता है. दरअसल, बुधवार को सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रही एक महिला से चेन स्नेचिंग का प्रयास किया गया. महिला को अकेली देख बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की. ये पूरी घटना पसा ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों को खोज रही है.
यहां की है ये घटना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश बिना किसी डर के महिला के गले में हाथ डालकर चेन लूटने का प्रयास करता है. हालांकि, चोर इसमें कामयाब नहीं हो सके. लेकिन ये पूरा घटनाक्रम पास ही के एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया. ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दुबे कालोनी की बताई जा रही है. घटना के बाद महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.