कटिहार:बिहार के कटिहार से बांग्लादेशी गिरफ्तारहुआ है. पुलिस ने बांग्लादेशी के अलावे एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद लगातार ठिकाने बदल रहा था. जिसमें एक बांग्लादेशी हैं, जबकि दूसरा पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जाता है.
बांग्लादेशी समेत दो आरोपी गिरफ्तार:इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पश्चिम बंगाल के एनजेपी का रहने वाला बताया जाता है, जबकि दूसरा बांग्लादेशी है. पुलिस के मुताबिक बांग्लादेशी शख्स चोरी-छिपे भारत मे रह रहा था और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर यहीं जम गया था.