छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा जनपद पंचायत से आवंटित दुकानें हुईं सील, शासन के आदेश के बाद कार्रवाई - KATGHORA JANPAD PANCHAYAT CASE

कोरबा के कटघोरा जनपद पंचायत की ओर से आवंटित 9 दुकानों को सील किया गया.जिसके बाद व्यापारियों में हड़कंप है.

KATGHORA JANPAD PANCHAYAT CAS
कटघोरा जनपद पंचायत से आवंटित दुकानें हुईं सील (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 17, 2024, 6:57 PM IST

कोरबा :कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में मंगलवार की सुबह स्थानीय प्रशासन ने जनपद की ओर से आवंटित 9 दुकानों को सील कर दिया है.अब तक की जानकारी के अनुसार ये सभी दुकानें नियमों के विरुद्ध बांटी गई थी.


लंबे समय तक चला दुकानों पर विवाद :जिन दुकानों को मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने दल–बल के साथ पहुंचकर सील किया है, उनके लीज आवंटन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. राजस्व विभाग की ओर से भी इसकी जांच की गई थी. इन दुकानों को लेकर लगातार विवाद गहराया हुआ था. अंततः न्यायालय से आदेश आने के बाद इन दुकानों को सील किया गया है. जनपद की ओर से लीज आवंटन को भी प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. दुकानों को सील करने की कार्यवाही करने मौके पर पहुंचे कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि न्यायालय, सचिव पंचायत विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने 13 दिसंबर को आदेश जारी किया है.

न्यायालय के आदेश के बाद सीलिंग की कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
जनपद से आवंटित दुकानें हुईं सील (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कटघोरा जनपद ने 2019 में नियमों के विपरीत जाकर दुकानों का आवंटन किया था. न्यायालय का आदेश आते ही इसके पालन में 9 दुकानों का लीज निरस्त करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया गया है-रोहित सिंह, एसडीएम

शासन के आदेश के बाद कार्रवाई (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

आपको बता दें किसाल 2019 में नियमों के बाहर जाकर गलत तरीके से कुछ रसूखदारों को दुकानें बांटी गई थी. जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन था. लेकिन न्यायालय का आदेश आने के बाद एसडीएम की अगुवाई में दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है.

बलौदाबाजार जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत की संपत्ति कुर्क, हाई कोर्ट के आदेश पर एक्शन

तीन चिटफंड कंपनी के संचालकों की संपत्ति होगी कुर्की, 81 लाख की सम्पति कुर्की करने के आदेश

छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों के निदेशकों पर कसा शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details