कोरबा :कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा में मंगलवार की सुबह स्थानीय प्रशासन ने जनपद की ओर से आवंटित 9 दुकानों को सील कर दिया है.अब तक की जानकारी के अनुसार ये सभी दुकानें नियमों के विरुद्ध बांटी गई थी.
लंबे समय तक चला दुकानों पर विवाद :जिन दुकानों को मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने दल–बल के साथ पहुंचकर सील किया है, उनके लीज आवंटन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. राजस्व विभाग की ओर से भी इसकी जांच की गई थी. इन दुकानों को लेकर लगातार विवाद गहराया हुआ था. अंततः न्यायालय से आदेश आने के बाद इन दुकानों को सील किया गया है. जनपद की ओर से लीज आवंटन को भी प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. दुकानों को सील करने की कार्यवाही करने मौके पर पहुंचे कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि न्यायालय, सचिव पंचायत विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने 13 दिसंबर को आदेश जारी किया है.
कटघोरा जनपद ने 2019 में नियमों के विपरीत जाकर दुकानों का आवंटन किया था. न्यायालय का आदेश आते ही इसके पालन में 9 दुकानों का लीज निरस्त करते हुए इन दुकानों को सील कर दिया गया है-रोहित सिंह, एसडीएम