उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस-भाजपा के मेयर प्रत्याशियों के बीच तेज हुई जुबानी जंग, कैंडिडेट्स खरीदने के आरोप - KASHIPUR MAYOR CANDIDATE

काशीपुर नगर निगम के भाजपा और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. दोनों ने चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

KASHIPUR MAYOR CANDIDATE
कांग्रेस-भाजपा के मेयर प्रत्याशियों के बीच तेज हुई जुबानी जंग (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2025, 10:06 PM IST

काशीपुरःउत्तराखंड निकाय चुनाव के तहत उधम सिंह नगर के काशीपुर में चुनावी जंग से पहले जुबानी जंग शुरू हो गई है. काशीपुर नगर निगम के मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल और भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. संदीप सहगल ने दीपक बाली और भाजपा कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया है. जबकि दीपक बाली ने कांग्रेस पर गो हत्या के आरोपी को टिकट देने की बात कहकर कही है.

गुरुवार 2 दिसंबर को कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी संदीप सहगल ने रामनगर रोड स्थित चुनाव कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिन 40 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें भजापा के कुछ लोग बैठाने के लिए प्रस्ताव रख रहे हैं. प्रस्ताव ठुकराने पर पैसे का लालच दिया गया. जब प्रत्याशी पैसे से भी नहीं टूट रहे तो डराया और धमकाया जा रहा है. संदीप सहगल ने कहा कि ये सभी बातें कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने उनसे मिलकर कही है.

कांग्रेस-भाजपा के मेयर प्रत्याशियों के बीच तेज हुई जुबानी जंग (video-ETV Bharat)

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के आरोपों पर भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली ने भी देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जवाब दिया. भाजपा चुनाव कार्यालय में पीसी करते हुए दीपक बाली ने कहा कि कांग्रेस ने गो हत्या के आरोपी को टिकट दिया है. दीपक बाली ने कहा कि 40 वार्ड में से 30 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशियों ने पार्षदों प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं. भाजपा के मिल रहे अपार जनसमर्थन से कांग्रेस बौखला गई है. इसलिए अनर्गल आरोप लगा रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के 5 बड़े नगर निगमों का ये है चुनावी समीकरण, जानें देहरादून हरिद्वार श्रीनगर हल्द्वानी और काशीपुर का गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details