उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP MLA त्रिलोक चीमा ने जनता के सामने रखा दो साल के कार्यों का ब्यौरा, गिनाईं कई उपलब्धियां - BJP MLA enumerated achievements - BJP MLA ENUMERATED ACHIEVEMENTS

BJP MLA Enumerated Achievements काशीपुर भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने दो साल के विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2017 में शुरू हुआ काशीपुर-बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी का निर्माण पूरा हो चुका है. 15 अप्रैल से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 8:05 PM IST

BJP MLA त्रिलोक चीमा ने जनता के सामने रखा दो साल के कार्यों का ब्यौरा.

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने गुरुवार को अपने दो साल के कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता के सामने रखा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा काशीपुर के रुके हुए विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए तेजी लाई गई. काशीपुर में बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी कार्य, द्रोणासागर नहर पर टू लेन बाईपास रोड, लक्ष्मीपुर माइनर नाले का नवनिर्माण और जाम से मुक्ति के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग का निर्माण आदि कार्य मौजूद हैं.

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि काशीपुर-बाजपुर रोड पर आरओबी की स्वीकृति पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यकाल में हुई थी. साल 2017 में कार्यदायी कंपनी के नाम टेंडर 37.70 करोड़ में फाइनल हुआ था. लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, हल्द्वानी के द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. बिल्डर्स के द्वारा इस कार्य को दो वर्ष में पूरा किया जाना था. लेकिन कोरोना काल के कारण इस कार्य को पूरा होने में 6 साल का समय लग चुका है.

विधायक चीमा ने बताया कि आचार संहिता के कारण आरओबी का लोकार्पण नहीं किया जा सकता है. लेकिन जनता की सुविधा को देखते हुए आगामी 15 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्ग खंड और लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा आरओबी को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.

द्रोणासागर नहर के 2 लेन बाईपास का निर्माण:चीमा ने बताया कि काशीपुर की जटिल यातायात समस्या एवं मुख्य शहर में भारी वाहनों की एंट्री होने से लगने वाले जाम को देखते हुए रामनगर रोड से बाजपुर रोड तक द्रोणासागर नहर के ऊपर 2 लेन बाईपास का निर्माण कार्य सिंचाई विभाग ने शुरू कर दिया है. इस मार्ग के बनने से काशीपुर शहर में भारी वाहनों का आवागमन काफी कम हो जाएगा. वहीं, काशीपुर लक्ष्मीपुर माइनर नहर के नवनिर्माण के लिए 26.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति कराई गई है. इस नहर का निर्माण भी सिंचाई विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है. इस बाईपास के बनने से काशीपुर शहर के अन्दर जलभराव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.

विधायक ने काशीपुर के पुरानी जेल परिसर में मल्टीस्टोरी पार्किंग और रोडवेज बस अड्डे का स्थानांतरण बाजपुर रोड पर कचनाल गोसाई में किए जाने की स्वीकृति प्राप्त होने की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंःभाजपा को संकल्प पत्र के लिए उत्तराखंड से मिले 70 हजार सुझाव, जानें किन मुद्दों पर है जनता का फोकस

Last Updated : Mar 28, 2024, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details