बाड़मेर:बाड़मेर में करवा चौथ का रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिनों ने रात में चांद को अर्घ्य देकर अपना व्रत खोला. चौथ माता की पूजा अर्चना कर महिलाओं ने अपने अखंड सुहाग और दांपत्य जीवन में सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की.
देर शाम शहर के स्टेशन रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई. यहां पर महिलाओं ने चौथ माता की पूजा अर्चना कर कथा सुनी. इसके साथ ही गीत गाने के साथ ही महिलाओं ने गरबा नृत्य किया. वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते चांद ने भी महिलाओं की खास इंतजार करवाया, जिसके चलते महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती दिखी. रात करीब 9:30 बजे के आसपास चांद निकला. जिसके बाद महिलाओं ने चांद को अर्घ्य देकर विधिवत रूप से पूजा की और अपने पति के हाथ से पानी पिया ओर फिर व्रत खोला.