नई दिल्ली:अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक है. लेकिन आज भी लोग वह दिन नहीं भुला पाए हैं, जब लाखों कारसेवकों ने वहां विवादित ढांचे को गिराया था. इस घटना में कई लोगों ने अपने जान की आहूति दे दी थी. वहीं, कुछ कारसेवक ऐसे हैं, जो आज भी कोठारी बंधुओं की कहानी को याद कर से भावुक हो जाते हैं. ऐसे ही एक कारसेवक है रमाकांत शर्मा.
दिल्ली के बलबीर नगर के रहने वाले रमाकांत शर्मा ने बताया कि वह भी कारसेवा में गए थे. उस समय उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी. इस दौरान कलकत्ता से आए दो भाई जो कोठरी बंधु के नाम से प्रसिद्ध थे, वो गोलियों से बुरी तरह जख्मी हो गए थे, जिनकी बाद में मृत्यु हो गई थी. उस समय मंजर ऐसा था कि उनके शव को खोजना भी मुश्किल था. आज भी उस जगह को खूनी मकान के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने बताया कि आज भी मेरी आंखों में वो दृश्य घूम जाता है, जब सभी कारसेवक एक साथ राम मंदिर निर्माण का कीर्तन करते हुए विवादित ढांचे के करीब जा रहे थे. इसी घटना में कोठरी बंधुओं को गोली लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को छिपा दिया. आज भी कोठारी परिवार इस बात को सोच कर खुद को संभाल नहीं पाते कि उनके बेटों का शव भी उन्हें नहीं मिला.