पटनाःजननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा. मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा की गई. जैसी ही यह खबर आई कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाएगा, सभी राजनीतिक दल श्रेय लेने में जुट गए हैं. जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी तीनों प्रमुख दल इसका श्रेय ले रहे हैं.
'बहुत पहले ही मिलना चाहिए था': खुद को कर्पूरी ठाकुर के अनुयायी मानने वाले लालू प्रसाद यादव भी इसमें पीछे नहीं हैं. उन्होंने अपने 'X' एकाउंट पर पोस्ट करते हुए कर्पूरी ठाकुर को याद किया. उन्होंने लिखा कि मेरे राजनीतिक और वैचारिक गुरु स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न अब से बहुत पहले मिलना चाहिए था.
डर से केंद्र सरकार ने भारत रत्न दियाः लालू यादव ने कहा कि हमने सदन से लेकर सड़क तक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए आवाज उठायी, लेकिन केंद्र सरकार तब जागी जब बिहार सरकार ने जातिगत सर्वे करायी. इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर अतिपिछड़ों के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने भारत रत्न की घोषणा की है. यह एक डर है.