करनाल:करनाल के राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की शुक्रवार को छापेमारी की गई. जिले के विकास कॉलोनी और चार चमन में सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य आपूर्ति विभाग की ज्वाइंट टीम ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान सरकारी राशन डिपो पर बड़ी अनियमितता पाई गई. पांच डिपो की जांच में भारी मात्रा में राशन सामग्री गायब थी. जांच में पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज सैकड़ों क्विंटल राशन सामान नहीं मिला है. टीम ने एक राशन डिपो और एक राशन वितरण मशीन को मौके पर ही सील कर दिया.
रेड कार्रवाई के दौरान पाई गई गड़बड़ी:छापेमारी के बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर इंद्र संधू ने बताया कि करनाल के किसी भसीन नाम के व्यक्ति के डिपो से चार अन्य डिपो की स्पलाई अटैच है. एक डिपो विकास कालोनी में है, तीन डिपो चार चमन में है और एक मार्किट में है. इन डिपो पर कई क्विंटल गेहूं कम पाया गया. साथ ही डीपो से अन्य सामग्री भी गायब मिली है. जब रिकॉर्ड चेक किया गया तो सामान कम मिला. इस बारे में डिपो होल्डर से जब पूछा गया तो उसने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया. मामले में छापेमारी के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
राशन होल्डरों में मची खलबली: जानकारी के मुताबिक ये रेड कार्रवाई सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर शेर सिंह के नेतृत्व में किया गया. शेर सिंह के साथ इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर सुभाष, खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश कुमार और इंद्र संधू, सब-इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और एएसआई तरूण भी शामिल थे. सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से राशन डिपो की बारीकी से जांच की. इस रेड कार्रवाई से करनाल जिले के सभी राशन डिपो होल्डरों में खलबली मची हुई है.