करनाल: करनाल पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्टल और दो राउंड के साथ गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई करनाल सीआईए-2 की ओर से की गई है. आरोपी के द्वारा पहले भी एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी ने कुछ महीने पहले चंद्रशेखर रावण पर फायरिंग की थी, जिसमें वो गिरफ्तार भी हो चुका था. इस केस में आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था.
मुखबिर से मिली थी सूचना : जांच अधिकारी रोहतास ने बताया कि उनकी टीम गोन्दर बस स्टैण्ड पर मौजूद थी. इस दौरान उनको गुप्त सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की पुत्र शिव कुमार वासी गांव गोन्दर थाना निसिंग एक देसी पिस्तौल 32 बोर और 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर को अपने साथ लेकर किसी व्हीकल के इंतजार में बाबा वाला पुल पर कहीं जाने के लिए खड़ा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया. उसकी तलाशी के दौरान उसकी पैंट की दाहिनी जेब से अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए.