करनाल:हरियाणा के करनाल में किसानों द्वारा पराली में आग बझाने अधिकारी खुद मैदान में उतरे. सरकार की कड़ी चेतावनी है कि पराली में आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाी की जाएगी. साथ ही अधिकारियों को भी रडार पर लिया जाएगा. लेकिन बावजूद इसके किसान बाज नहीं आ रहे हैं. पराली लगाने का मामला करनाल के असंध-कैथल रोड के प्योत गांव से सामने आया है.
आग बुझाने खेत में पहुंचे अधिकारी: मीडिया से बातचीत में मौजूद शुगर मिल के एमडी हितेंद्र कुमार ने बताया कि हम मौके पर पहुंचे थे. जहां हमारी टीम से आईएएस ट्रेनिग योगेश सैनी, HCS शुभम CTM करनाल, हितेंद्र MD शुगर मिल एम डी करनाल और पॉल्यूशन बोर्ड के xen मौके पर मौजूद थे. इन सभी अधिकारियों ने पराली में लगाई गई आग को बुझाने का प्रयास किया. वहीं, इस मामले में अधिकारियों द्वारा किसानों पर मामला दर्ज करने की भी बात कही गई है.