राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान: बारिश से हुई अव्यवस्था पर सीएम ने लगाई फटकार, पाटिल बोले-जल संचय से जुड़ें आमजन - RAIN WATER CONSERVATION CAMPAIGN

कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत वर्षा जल संचयन कार्यों का आगाज सांगानेर से किया गया. इस दौरान बारिश होने से अव्यवस्था हो गई.

karmabhoomi se matrabhoomi campaign
कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 9:49 PM IST

जयपुर:कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अंतर्गत सांगानेर में वर्षा जल संचयन कार्यों का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल थे. भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बारिश की वजह से हुई अव्यवस्था पर सीएम भजनलाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. इस मौके पर पाटिल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सबसे अधिक पानी वाला राज्य होगा. आमजन भी जल की एक-एक बूंद के महत्व को समझते हुए जल संचय में जुड़ें, इस उद्देश्य से शुरू किया गया कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान अब एक जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.

धरती की प्यास बुझाने के लिए रिचार्ज स्ट्रक्चर बनवाएं: पाटिल ने कहा कि राज्य में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने राज्य को संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) के रूप में बड़ा तोहफा दिया है. 70 हजार करोड़ रुपए लागत की इस परियोजना में राज्य सरकारों पर मात्र 10 प्रतिशत ही वित्तीय भार आएगा और 90 प्रतिशत अंशदान केन्द्र सरकार देगी. उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते से शेखावाटी क्षेत्र की जल समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा.

पढ़ें:प्रदेश में ERCP के तहत लगेंगे 1 लाख 60 हजार बोरवेल, CM भजनलाल बोले- 'कर्मभूमि से मातृभूमि' कार्यक्रम वरदान होगा - कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि धरती की प्यास बुझाने के लिए वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर बनवाने की जरूरत है ताकि हर गांव का पानी गांव में, हर खेत का पानी खेत में और हर घर का वर्षा जल घर में ही जमीन में उतर सके. इस अभियान में राजस्थान में 45 हजार रैन वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चर वर्ष 2027-28 तक बनाए जाने हैं, जो वर्षा का पानी संग्रहित कर भूमिगत पानी के स्तर को बढ़ाएंगे. देशभर में 10 लाख रैन वाटर रिचार्ज बोर के लक्ष्य के साथ चलाया जा रहा यह अभियान जन भागीदारी से जन आंदोलन में परिवर्तित होता जा रहा है.

पढ़ें:ओटाराम देवासी बोले-भगवान बिरसा मुंडा ने जंगल, जमीन व मातृभूमि पर दिया स्वराज का पैगाम - BISRA MUNDA JAYANTI 2024

बारिश आना जल संचय कार्यों के लिए शुभ संकेत: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जल संचय के कार्यों के शुभारंभ के लिए बारिश आने से बेहतर और कोई शुभ संकेत नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जल संसाधनों की सीमितता को देखते हुए वर्षा जल को व्यर्थ बहने से रोकना और संरक्षित करना आवश्यक है. इसी दिशा में ‘कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान’ संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से जल संचयन के कार्यों को सशक्त बनाने के इस अभियान में प्रवासी राजस्थानियों का भी अहम सहयोग प्राप्त हो रहा है.

पढ़ें:प्रदेश में चुनिंदा सूखे ट्यूबवेल की स्टडी से बनेगा 'वाटर रिचार्ज प्लान' - Water supply department

अव्यवस्था पर सीएम ने जताई नाराजगी:कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम के बीच बारिश शुरू हो गई. कार्यक्रम के मंच पर वाटरप्रूफ टैंट नहीं लगाये जाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई. सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम में लापरवाही सामने आने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब मौसम विभाग का अलर्ट था, तो फिर इस तरह की लापरवाही क्यों रही? अलर्ट के बावजूद सामान्य टैंट लगाकर खानापूर्ति क्यों की गई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details