बलरामपुर रामानुजगंज:आदिवासी बहुल केरता गांव में संस्कृति विभाग के सहयोग से जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन ने कर्मा पूजन त्योहार का आयोजन किया. इस मौके पर कर्मा लोक नृत्य और लोक गीत कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. कर्मा पूजन कार्यक्रम में जनजातीय समाज के लोग मांदर की थाप पर जमकर झूमे. आयोजन का मकसद आदिवासी परंपरा और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाना और उसका प्रसार करना था. आयोजन में शामिल होने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
कर्मा पूजन का मकसद आदिवासी संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन: कर्मा पूजन नृत्य संगीत कार्यक्रम की संयोजिका डॉ आस्था महंत ने जानकारी देते हुए कहा कि ''संस्कृति विभाग के सहयोग से जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन बलरामपुर जिले में संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण का काम कर रही है. इससे पहले हमने बलरामपुर के भनौरा में तीज कार्यक्रम मनाया था. आज हमने ग्रामीण स्थान केरता गांव को चुना और यहां कर्मा पूजा का आयोजन किया.