राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेक्सटॉर्शन से ठगी करने वाले 7 साइबर ठग चढे़ पुलिस के हत्थे - cyber thug arrested - CYBER THUG ARRESTED

करौली पुलिस ने साइबर ठग गिरोह को पकड़ा है. आरोपी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाकर रुपए ऐंठते थे.

7 साइबर ठग गिरफ्तार
7 साइबर ठग गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 8:04 PM IST

करौली.जिले की सपोटरा थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी के काम लिए जाने वाले 12 स्मार्टफोन भी जब्त किए हैं. आरोपी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाकर रुपए ऐंठते थे.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाकर सेक्स चैट करते थे और अश्लील वीडियो फोटो भेज कर लोगों को झांसे में ले लेते हैं और रुपए ऐंठने का काम करते हैं. पुलिस ने साइबर ठगी के गिरोह के सदस्य धारासिंह मीणा, टीकाराम मीणा, लवकुश मीणा, भूरसिंह मीणा, सोनू मीणा, सौरभ मीणा, दीपक मीणा को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी गांव रानीपुरा थाना सपोटरा के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें-हनी ट्रैप में लाखों की ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Honey Trap Gang

पुलिस अधीक्षक ने बताया की सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, जिसका अनुसंधान कैलादेवी थानाधिकारी ताराचंद शर्मा की ओर से किया जा रहा है. फिलहाल न्यायालय के आदेश अनुसार सभी आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. सपोटरा थानाधिकारी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि आरोपियों से पुलिस को प्रदेश में की गई साइबर ठगी की बड़ी-बड़ी वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details