देहरादून: बुधवार को देहरादून में पत्रकारों से हुई यूथ कांग्रेसियों की झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पत्रकार इस मामले पर बेहद नाराज हैं. दरअसल बीते रोज यूथ कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी, नशा, निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सचिवालय कूच किया था. बड़ी संख्या में सचिवालय घेराव करने पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने सुभाष रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया था.
यूथ कांग्रेसियों की पत्रकारों से हुई झ़ड़प: यहां कांग्रेसजन 'नशा नहीं-रोजगार दो' के नारे लगाते हुए बैरियर पर चढ़ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस ने कई नेताओं को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन ले गई. पुलिस लाइन में उस समय प्रेस क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चल रहा था. फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा पहुंचे हुए थे. यहां पर पुलिस हिरासत में ले जाए गए कांग्रेसजनों और पत्रकारों के बीच हंगामा हो गया.
पुलिस लाइन में क्रिकेट मैच के दौरान हुई घटना: पत्रकारों ने इसे निजी कार्यक्रम बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. यह सब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की मौजूदगी में हुआ. फिलहाल इस मामले को लेकर माहरा की प्रतिक्रिया सामना आई है. उन्होंने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को पुलिस लाइन में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना के लिए उन्होंने पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराया है.