उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सपन्न होने पर करन माहरा और हरीश रावत ने जताई खुशी, कह दी ये बात - Harish Rawat x post

Harish Rawat and Karan Mahara happy on peaceful voting in Uttarakhand उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और हरीश रावत ने खुशी जताई है. कांग्रेस के दोनों बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार लिखे हैं. हरीश रावत ने जहां मतदाताओं, मतदान कर्मियों का धन्यवाद अदा किया है, वहीं सत्ता पक्ष को भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा वोटिंग रुझान को अपनी पार्टी की ओर मानकर खुश हैं. Uttarakhand Lok Sabha Election 2024, Election 2024

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 11:00 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीटों के लिए हुए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये. समूचे राज्य में किसी भी क्षेत्र से चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुशी जताई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- लोकतंत्र के महापर्व में देवभूमि उत्तराखंड की महान जनता ने जिस शालीनता से लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया, उसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से राज्य की जनता, मतदाता तथा मतदान में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबलों के जवानों तथा समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का तहेदिल से धन्यवाद. प्रदेशभर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्राप्त मतदान के रुझानों तथा कांग्रेस प्रत्याशियों के प्रति मतदाता के उत्साहपूर्ण व्यवहार से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत हासिल होगा, जिससे देश एवं प्रदेश में समावेशी सतत् विकास के संकल्प को आगे बढ़ाया जा सके. पुनः सभी का हार्दिक आभार.

वहीं हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने पर एक पोस्ट डाली. हरदा ने प्रदेश में हुए शांतिपूर्ण और गौरवपूर्ण मतदान पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया है. हरीश रावत का कहना है कि फसल का समय होने के बावजूद हरिद्वार लोकसभा सीट के ग्रामीणों का मतदान के प्रति उत्साह प्रशंसनीय रहा है. चुनाव को निष्पक्षता से संचालित किए जाने पर उन्होंने जिला प्रशासन हरिद्वार और देहरादून को बधाई दी है.

हरीश रावत ने चुनाव के दौरान गौरवपूर्ण आचरण के लिए पक्ष और विपक्ष के नेताओं का आभार जताया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को प्रदेश में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई दी है. हरीश रावत का कहना है कि सभी नेताओं, जिन्होंने चुनावी अभियान में हिस्सा लिया और चुनाव की गरिमा को बनाए रखा, वह सब बधाई के पात्र हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में तैनात रहे प्रशासन तंत्र, बीएलओ और प्रधानों का भी आभार जताया है.
ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए 54.50% हुई वोटिंग, एक क्लिक में जानिये पूरा अपडेट

पूर्व सीएम हरीश रावत ने डाला वोट, खास बातचीत में पोलिंग बूथ पर मतदान प्रक्रिया पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details