रोहतासःभोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी काराकाट से सोमवार को दो दिवसीय रोड शो की शुरुआत कर दी है. इसी बीच काराकाट से एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह के रोड शो को लेकर कहा है कि ग्लैमर से राजनीति नहीं चलती है. राजनीति में मुद्दे चलते हैं. लोगों की समस्याओं का कितना निराकरण किया जाता है यह महत्वपूर्ण होता है.
"ग्लैमर्स से राजनीति नहीं चलती है. कुछ ची ऐसी होती है कि खट से दिमाग में आता है. खट से आता है और खट से चला भी जाता है. इन चीजों का पॉलिटिक्स से कोई संबंध नहीं है. लोगों को इस बात की चिंता करनी है कि हमारे यहां सिचाई की व्यवस्था कैसे हो? बेटा को रोजगार कैसे मिले? लोगों को चिंता करनी है कि बीमारी होती है इलाद के अभाव में नहीं मरे. इन चीजों से राजनीति चलती है न की ग्लैमर्स से चलती है"-उपेंद्र कुशवाहा, काराकाट से एनडीए प्रत्याशी
'400 सीट पार होगा':उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को पत्रकार से बात करते हुए यह बयान दिए. उन्होंने कहा कि राजनीति मुद्दों के साथ चलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 400 सीट पार का जो नारा है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा और इसके लिए जनता एकजुट हो चुकी है. ऐसे में पवन सिंह के आने से कोई खास बात नहीं होगी.
'ग्लैमर से राजनीति नहीं चलती': उपेंद्र कुशवाहा ने अभिनेता पवन सिंह के चुनाव मैदान में आने के सवाल पर कहा कि जनता जिसके साथ है उसके सामने कोई चुनौतियां नहीं है. हर चुनाव में एक से डेढ़ दर्जन लोग प्रत्याशी होते हैं. जनता जिसके साथ होती है वही चुनाव जीतता है. बहुत सी बातें खट से दिमाग में आती है और उसी रफ्तार से चली भी जाती है. ऐसे में ग्लैमर से राजनीति नहीं चलती है.
उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से उम्मीदारः बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं. एनडीए को टक्कर देने के लिए महागठबंधन (लेफ्ट) से राजाराम सिंह के बीच टक्कर थी. इसी बीच पवन सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुनौती बढ़ा दी है. पवन सिंह सोमवार से रोड शो शुरू कर दिए हैं. पहले पवन सिंह को बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन किसी कारण से उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
'एनडीए और लेफ्ट को कड़ी चुनौती': बता दें कि पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन यहां से आरके सिंह लगातार चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. आरा से आरके सिंह को इसबार भी उम्मीदवार बनाया गया है. पवन सिंह अब काराराट से निर्दलीय मैदान में उतर गए हैं. पवन सिंह एनडीए और लेफ्ट को कड़ी चुनौती देने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ेंः