उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट की इजाजत से नीलम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कपिल मुनि और सूरज भान - Neelam Udaybhan Karwaria Funeral

हाईकोर्ट की इजाजत से पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया के अंतिम संस्कार में उनके जेठ और पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और सूरजभान भी शामिल हुए. पैरोल पर सुनवाई के लिए शनिवार स्पेशल बेंच बनायी गयी. पुलिस अभिरक्षा में 1 अक्टूबर तक दोनों जेल से बाहर रहेंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया का फाइल फोटो (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 5:04 PM IST

प्रयागराज: पूर्व विधायक नीलम उदयभान करवरिया के अंतिम संस्कार में उनके जेठ और पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और सूरजभान भी शामिल हो सके. दोनों को हाई कोर्ट ने शनिवार सुबह ही पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया. पैरोल पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की स्पेशल बेंच बैठी.

कोर्ट ने दोनों की अर्जी मंजूर करते हुए इस शर्त पर रिहाई का आदेश दिया कि इस दौरान वह पुलिस की अभिरक्षा में रहेगें और इस पर आने वाला खर्च स्वयं वहन करेंगे. इससे पूर्व शासकीय अधिवक्ता एके संड ने कहा कि उन्होंने ने नीलम करवरिया के निधन की पुष्टि की है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होना है. कोर्ट ने दोनों की अविलंब रिहाई के लिए आदेश की प्रति फैक्स से सीजेएम इलाहाबाद को भेजने का निर्देश दिया ताकि वह आदेश की पुष्टि कर रिहाई की प्रक्रिया को पूरा कर सकें.

प्रयागराज के मेजा से पूर्व विधायक रहीं नीलम करवर‍िया का निधन हो गया था. वह लिवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित थीं. पिछले कई दिनों से उनका इलाज हैदराबाद में हो रहा था. गुरुवार की रात को हैदराबाद में ही नीलम करवरिया ने अंतिम सांसें लीं. नीलम करवरिया के निधन की सूचना से प्रयागराज में शोक का माहौल है. कुछ दिन पहले ही उनके पति उदयभान करवरिया की सजा माफ कर दी गई थी. इसके बाद वह जेल से बाहर आए थे.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग, वाराणसी कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र - Rahul Gandhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details