रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला नैनीताल जिले के रामनगर के करनपुर गांव का है, जहां 32 वर्षीय मोहित सती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मोहित 20 तारीख को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर के लिए निकला था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी.
मोहित के साथ यात्रा कर रहे कांवड़ यात्रियों ने बताया कि 'हम सब साथ ही चल रहे थे, वो बिल्कुल ठीक था. फिर अचानक बेहोश हो गया, हमें समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या?".
मोहित की रामनगर के लालढांग के नजदीक तबीयत बिगड़ी:बताया जा रहा है कि रामनगर के लालढांग के पास अचानक मोहित की तबीयत बिगड़ी, उसके साथ चल रहे अन्य कांवड़ यात्रियों और परिजनों ने तुरंत उसे रामनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:मोहित सती की मौत कैसे हुई, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. मोहित की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव करनपुर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों का कहना है कि मोहित मिलनसार और खुशमिजाज इंसान थे. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. उनका कहना है कि वह 'बहुत अच्छा लड़का था, सबकी मदद करता था. भगवान उसके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे'.