उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़िए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी - RAMNAGAR KANWARIYA SUSPICIOUS DEATH

मोहित के साथ यात्रा कर रहे युवकों ने कहा कि 'हम सब साथ ही चल रहे थे, वो बिल्कुल ठीक था. अचानक बेहोश हो गया.

RAMNAGAR KANWARIYA SUSPICIOUS DEATH
रामनगर में कांवड़ यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 6:56 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 7:28 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला नैनीताल जिले के रामनगर के करनपुर गांव का है, जहां 32 वर्षीय मोहित सती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मोहित 20 तारीख को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने घर के लिए निकला था, लेकिन किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह उनकी आखिरी यात्रा बन जाएगी.

मोहित के साथ यात्रा कर रहे कांवड़ यात्रियों ने बताया कि 'हम सब साथ ही चल रहे थे, वो बिल्कुल ठीक था. फिर अचानक बेहोश हो गया, हमें समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या?".

मोहित की रामनगर के लालढांग के नजदीक तबीयत बिगड़ी:बताया जा रहा है कि रामनगर के लालढांग के पास अचानक मोहित की तबीयत बिगड़ी, उसके साथ चल रहे अन्य कांवड़ यात्रियों और परिजनों ने तुरंत उसे रामनगर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:मोहित सती की मौत कैसे हुई, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. मोहित की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव करनपुर पहुंची, पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों का कहना है कि मोहित मिलनसार और खुशमिजाज इंसान थे. किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहे. उनका कहना है कि वह 'बहुत अच्छा लड़का था, सबकी मदद करता था. भगवान उसके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे'.

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है, वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मोहित की मौत की वजह पता लग सकेगी कि यह मौत किसी बीमारी का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह थी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ जब कांवड़ ला रहा था तब आज अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों का कहना है की प्रथम द्रष्टया ऐसा लग रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान बहा कांवड़िया, गोताखोरों ने ऐसे बचाई जान

ये भी पढ़ें-उधम सिंह नगर में गंगाजल ले जा रहे कांवड़िए को बाइक ने मारी टक्कर, गुस्साए शिव भक्तों ने लगाया जाम

Last Updated : Feb 25, 2025, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details