उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कांवड़ियों की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत नाजुक - Bareilly road accident - BAREILLY ROAD ACCIDENT

बरेली में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Etv Bharat
सड़क हादसे में कावड़ की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 1:41 PM IST

बरेली:नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन कावड़िये घायल हो गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी 20 बर्षीय राजकुमार कोरी पुत्र अयोध्या प्रसाद, रामेश्वर पुत्र रामपाल और जसपाल कश्यप पुत्र बाबूराम मोटर साइकिल से बृजघाट के लिए शनिवार की शाम को विक्रम सिंह की देखरेख में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक से गढ़ मुक्तेश्वर के लिए रवाना हुआ था. जिसमें, तीनों अपनी बाइक से 3 घंटे बाद गए थे.

यह भी पढ़े-इस शिव मंदिर का भक्त था अंग्रेज अफसर, सावन के तीसरे सोमवार पर किया था सरकारी छुट्टी का ऐलान - Agra News

मुरादाबाद में रात के दौरान एक बजे के लगभग नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी थी. हादसे में राजकुमार कोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामेश्वर और जसपाल गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मुरादाबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया, कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-दर्दनाक हादसा: बाइक से जा रहे दंपत्ति पर गिरी हाईटेंशन तार, पति-पत्नी की जिंदा जलने से मौत - Tragic accident in Badaun

ABOUT THE AUTHOR

...view details