बरेली:नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन कावड़िये घायल हो गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मनकरी निवासी 20 बर्षीय राजकुमार कोरी पुत्र अयोध्या प्रसाद, रामेश्वर पुत्र रामपाल और जसपाल कश्यप पुत्र बाबूराम मोटर साइकिल से बृजघाट के लिए शनिवार की शाम को विक्रम सिंह की देखरेख में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक से गढ़ मुक्तेश्वर के लिए रवाना हुआ था. जिसमें, तीनों अपनी बाइक से 3 घंटे बाद गए थे.
बरेली में कांवड़ियों की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत नाजुक - Bareilly road accident - BAREILLY ROAD ACCIDENT
बरेली में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 5, 2024, 1:41 PM IST
मुरादाबाद में रात के दौरान एक बजे के लगभग नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी थी. हादसे में राजकुमार कोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामेश्वर और जसपाल गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मुरादाबाद के थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया, कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.