हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलयुग के 'श्रवण कुमार' ने पेश की मिसाल, हरिद्वार से माता-पिता को कंधों पर कांवड़ में लाए घर - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024: हरिद्वार में गंगा सन्नान के बाद दो बेटों ने माता-पिता को 300 किलोमीटर तक कंधों पर उठाकर घर पहुंचाया. हरियाणा के भिवानी में दो युवक श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को हरिद्वार से कांवड़ में बैठाकर घर तक लाए हैं. चारों ओर इन बेटों की खूब तारीफ हो रही है. भिवानी में ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

Kanwar Yatra 2024
Kanwar Yatra 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 2, 2024, 4:27 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 8:16 PM IST

Kanwar Yatra 2024 (Etv Bharat)

भिवानी:हरियाणा के भिवानी में सतयुग के श्रवण कुमार की झलक देखने को मिली. जहां दो बेटों ने श्रवण कुमार बनकर अपने माता-पिता को हरिद्वार से कांवड़ में बैठाकर घर तक पहुंचाया. ऐसे में जिला प्रशासन ने इन दोनों बेटों का जोरदार स्वागत किया. आज के समय में बहुत कुछ बदल गया है. सुविधाओं के साथ लोगों का जीवन भी बदल चुका है. लेकिन इस समय में माता-पिता की कद्र कम हुई है. कलयुग में इसका सबसे बड़ा उदाहरण है वृद्धाश्रम.

रोजाना तय किया 10 घंटे का सफर: भिवानी में ढाणी माहू गांव के दो युवकों ने कलयुग के 'श्रवण कुमार' बनकर दिखाया है. जो अपने माता-पिता को सावन माह में हरिद्वार से सन्नान करवाकर अपने कंधों पर कांवड़ में बैठाकर अपने गांव लाए हैं. गांव पहुंचने पर एसडीएम मनोज दलला ने दोनों बेटों और माता-पिता को सम्मानित किया है. अपने माता-पिता को कांवड़ में लेकर आने वाले युवक अशोक ने बताया कि वो 10 जुलाई को हरिद्वार से चले थे और हर रोज 10 घंटे 22-23 किलोमीटर की दूरी तय करते थे.

मां को अपने बेटों पर है गर्व: उन्होंने बताया कि जब हम माता-पिता की सेवा करेंगे तभी भगवान भी साथ देगा. अपने माता-पिता को लाते समय तय किया कि अगले साल से वो बिना बच्चों के बुजुर्गों को ऐसे ही हरिद्वार स्नान करवाकर कांवड़ में लाया करेंगे. अपने बेटे द्वारा ऐसा सम्मान पाकर उनकी माता राजबाला बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ऐसे बेटे हर मां को दे.

एसडीएम ने किया स्वागत: वहीं, अशोक व उसके भाई तथा उनके माता-पिता का गांव पहुंचने पर एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि ये सतयुवग व इतिहास की पुनरावर्ती हुई है. हर मां-बाप को अपने बच्चों को ऐसे संस्कार देने चाहिए. उन्होंने कहा कि वो यहां अधिकारी की बजाय अपनी संस्कृति से प्रेरित होकर हिंदू के रूप में आए हैं. साथ ही कहा कि माता-पिता और शिक्षक भगवान का रूप होते हैं. वहीं, अपने बच्चों व शिष्यों की तरकी चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:सावन की शिवरात्रि के मौके पर शिवमय हुई छोटी काशी भिवानी, हर तरफ बम-बम भोले के जयकारों की गूंज - Worship of Lord Shiva

ये भी पढ़ें:शिवालयों में सावन शिवरात्रि की धूम, कांवड़ लेकर आए श्रद्धालुओं ने महादेव का किया जलाभिषेक, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम - Sawan Shivratri 2024

Last Updated : Aug 2, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details