उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने बसपाइयों को दिया ये संदेश - KANSHI RAM DEATH ANNIVERSARY

बीएसपी अध्यक्ष मायावती बोली- कांग्रेस व भाजपा की सरकारें न तो संविधानवादी हैं, और न ही सच्ची देशभक्त.

Etv Bharat
मायावती का बसपाईयों को संदेश (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 1:48 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की आज पुण्यतिथि है. उनकी पुण्य तिथि के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया और बसपा समर्थकों को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और भाजपा से सचेत रहने को कहा. और कांशीराम के पदचिन्हों पर चलने की सलाह दी. मायावती ने बसपा के कार्यकर्ताओं से अपील की है, कि वह अपने मिशन को पूरा करें. हरहाल में सत्ता की चाबी उनके पास ही होनी चाहिए. इसके लिए चाहे जितना भी संघर्ष करना पड़े, हम करेंगे. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांशीराम की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है.

इसे भी पढ़े-यति नरसिंहानंद की टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कहा- कानून का उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई - Bulandshahr uproar Mayawati

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पोस्ट कर कहा, कि बामसेफ, डीएस 4 व बीएसपी के जन्मदाता और संस्थापक कांशीराम को आज उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं. यूपी व देश भर में उन्हें विभिन्न रूपों में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पार्टी के सभी लोगों व अनुयाइयों का तहेदिल से आभार है. गांधीवादी कांग्रेस व आरएसएसवादी भाजपा व सपा जैसी उनकी हितैषी नहीं बल्कि उनके ’आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट’ की राह में बाधा हैं, जबकि अम्बेडकरवादी बीएसपी उनकी सही-सच्ची मंज़िल है, जो उन्हें ’मांगने वालों से देने वाला शासक वर्ग’ बनाने के लिए संघर्षरत है. यही आज के दिन का संदेश है.

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा, कि देश में करोड़ों लोगों के लिए गरीबी, बेरोजगारी व जातिवादी द्वेष, अन्याय-अत्याचार का लगातार तंग व लाचार जीवन जीने को मजबूर होने से यह साबित है कि सत्ता पर अधिकतर समय काबिज़ रहने वाली कांग्रेस व भाजपा की सरकारें न तो सही से संविधानवादी रही हैं, और न ही उस नाते सच्ची देशभक्त.

यह भी पढ़े-बसपा सुप्रीमो मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- बुरे दिनों में ही आती है दलितों की याद, राहुल गांधी ने किया था आरक्षण खत्म करने का ऐलान - Mayawati targets Congress

ABOUT THE AUTHOR

...view details