कानपुर: अक्सर ऐसा देखने और सुनने को मिलता है, कि धूल के महीन कण हमें किसी न किसी तरह से नुकसान जरूर पहुंचाते हैं. उन कणों से बचने के लिए अब बाजार में वैसे तो कई तरह के डिवाइस मौजूद हैं. लेकिन कानपुर के स्वरूप नगर निवासी अन्मय व उनकी टीम के दो अन्य सदस्यों ने मिलकर एटोवियो नाम से एक ऐसी एयर प्यूरीफायर बनाया है, जो महज 30 मिनट में 90 प्रतिशत वायु प्रदूषण (35 क्यूबिक फीट जगह में) खत्म कर हवा को शुद्ध कर देगा.
अन्मय के इस डिवाइस को आईआईटी कानपुर की नेशनल एरोसोल फैसिलिटी लैब में टेस्ट किया गया. वहां एक्सपर्ट्स ने इसे पूरी तरह से बेहतर माना है. वहीं, अन्मय ने बताया उनके इस डिवाइस का उपयोग पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार शमिका रवि, सावित्री जिंदल समेत कई अन्य नामचीन शख्सियत कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें -अब ब्रेकर गार्ड डिवाइस बचाएगी लाइनमैन की जान, IIT कानपुर ने किया तैयार, जानें कैसे करेगा काम - IIT KANPUR
चार्जेबल और कॉम्पैक्टेबल डिवाइस है, कीमत 3500 रुपये:अन्मय ने बताया, उनका एटोवियो डिवाइस पूरी तरह से चार्जेबल और कॉम्पैक्टेबल है. आमतौर पर घरों में जिन एयर प्यूरीफायर का उपयोग होता है. उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन, एटोवियो को आराम से गले में लॉकेट की तरह पहन सकते हैं. फिर आप जहां रहेंगे, यह वहां हवा को शुद्ध करती रहेगा. वहीं, अन्मय के साथी और को-फाउंडर सिद्धार्थ (आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र ) ने इसे डिजाइन किया है. अन्मय ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ इस डिवाइस को दो सालों तक शोध करते हुए बनाया है.
एटोवियो डिवाइस की खासियत:
- बाजार में मौजूद अन्य डिवाइस की अपेक्षा कीमत कम है, यूएस में ऐसे डिवाइस 23 हजार रुपये के हैं.
- सी-टाइप चार्जर से यह चार्ज होता है.
- तीन से चार घंटे की चार्जिंग में बैकअप 18 से 24 घंटे तक का है.
- पूरी तरह से स्वदेशी उपकरणों वाला डिवाइस है.
- फुल चार्ज करने पर दो से तीन दिनों तक डिवाइस चलता है.
- एन-95 मास्क से बेहतर रिस्पांस है.
यह भी पढ़ें -आईआईटी कानपुर ने तैयार की देश की पहली हैंड हेल्ड एक्सरे डिवाइस, जानें कब बाजार में आएगी - HAND HELD XRAY DEVICE