कानपुर :शहर के श्याम नगर के रहने वाले उमेश शुक्ला इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' में वह नजर आ चुके हैं. उनके किरदार की जमकर सराहना हो रही है. इससे पहले वह फिल्म 'बाला' में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. 79 साल की उम्र में भी उनका जज्बा देखने लायक है. आगामी समय में वह दिग्गज फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर और अजय देवगन के साथ भी नजर आएंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपने इस सफर के बारे में कई जानकारियां साझा कीं.
श्याम नगर निवासी उमेश शुक्ला के चेहरे पर ढलती उम्र का असर दिखता है, चेहरे पर झुर्रियां भी आ चुकी हैं, लेकिन उनमें युवाओं जैसा जोश है. पर्दे पर बेहतरीन अदाकारी के जरिए वह बॉलीवुड के कई नामी अभिनेताओं को भी पीछे छोड़ते नजर आते हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका बॉलीवुड में काम करने का सपना था.
वह चाहते थे कि खुद के निर्देशन में कोई फिल्म बनाएं. हालांकि उनका यह सपना पूरा न हो सका. इसके बाद उन्होंने अभिनय का क्षेत्र चुन लिया. उन्हें साल 2013 में सबसे पहला ब्रेक सावधान इंडिया से मिला. इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में कीं. इससे उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. उन्हें असल पहचान फिल्म 'बाला' मूवी से ही मिली. फिल्म में उन्होंने नाना का किरदार निभाया था. यह दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म 'खुदीरामबोस' व 'गालिब' में भी काम किया.