उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी मेल के जरिए भेजा नियुक्ति पत्र, 9 लोग बन गए सरकारी टीचर, शिक्षक भर्ती घोटाले में 5 गिरफ्तार - Kanpur teacher recruitment scam - KANPUR TEACHER RECRUITMENT SCAM

फर्जीवाड़ा कर 9 लोगों को शिक्षक बना दिया गया था. जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस और एसआईटी ने जांच शुरू की तो एक के बाद पूरी साजिश की पोल खुलती चली गई.

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है.
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 7, 2024, 8:58 AM IST

Updated : Jun 7, 2024, 9:14 AM IST

पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को पकड़ा है. (VIDEO Credit; Etv Bharat)

कानपुर : जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर 9 लोगों की इंटर कॉलेज में सरकारी नौकरी लगवा दी. जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से पुलिस से इसकी शिकायत की गई. पुलिस, सर्विलांस टीम और एसआईटी मिलकर मामले की जांच की. गुरुवार को कर्नलगंज पुलिस ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया. 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी दी है.

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि कुछ लोगों ने शिक्षा निदेशालय चयन बोर्ड की अधिकृत ईमेल आईडी से मिलती जुलती मेल आईडी बनाई. इसके बाद इस मेल से शिक्षक भर्ती चयन पैनल समेत जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर को 9 लोगों के नियुक्ति पत्र भेजे. इसके बाद करीब 9 लोगों की तैनाती विभिन्न इंटर कॉलेजों में कर दी गई. इसके पीछे अंतरराज्यीय गैंग काम कर रहा था. इसके एवज ने उन्होंने मोटी रकम वसूली थी.

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कुछ समय के बाद शक होने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मामले की शुरुआती जांच कराई. इसमें मामला संदिग्ध पाया गया. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसकी शिकायत की. पुलिस और एसआईटी ने मिलकर पूरे मामले की जांच शुरू की. सर्विलांस समेत अन्य जांचों के जरिए कर्नलगंज पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपियों तक पहुंच गई.

गुरुवार को कर्नलगंज पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को पकड़ लिया. इनके नाम शिवम विश्वकर्मा, लालजी सिंह, दिनेश कुमार पांडे, अभिनव त्रिपाठी, विवेक द्विवेदी हैं. इनके पास पांच मोबाइल, 11500 रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें :सफाई करते समय भतीजे के तमंचे से चली गोली, बुआ की मौत, युवक की हालत गंभीर

Last Updated : Jun 7, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details