कानपुर: गोविंदपुरी स्टेशन से आगे और गुजैनी थाने के पास ही शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस डीरेल हो गई थी. ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. रेलवे और प्रशासनिक अफसरों की जांच के बाद पनकी थाने में षड्यंत्र का मुकदमा रेलवे के अफसरों ने दर्ज कराया है.
कानपुर हादसे पर संवाददाता की खास रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat) रेलवे के अफसरों ने बताया कि ट्रैक पर एक भारी बोल्डर मिला था, जिससे इंजन का कैटल गार्ड टकराया था और वह टूट गया था. इसके अलावा कुछ दूरी पर अफसरों को लोहे के टुकड़े और क्लैंप भी बिखरे मिले थे. ऐसे में अफसर यह मान रहे हैं कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ था, वहां पर बोल्डर को किसी साजिश के तहत ही रखा गया था.
रेलवे पुलिस के अलावा शनिवार को ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. रेलवे के आला अफसरों ने बताया कि शनिवार अल सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ था और शनिवार को रात करीब 11:00 बजे सभी डिब्बों को ठीक करके कानपुर झांसी रूट को चालू किया गया. ऐसे में कुल 30 घंटे तक रेल कर्मियों ने लगातार काम करके डीरेल हुए डिब्बों को ठीक किया.
कानपुर झांसी रोड पर निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें: भले ही शनिवार को अफसरों ने कानपुर झांसी रूट को शुरू कर दिया हो मगर रविवार को इस रूट पर 18 ट्रेनों को निरस्त किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि झांसी रूट की 18 ट्रेनें निरस्त की गई हैं.
- 01891 ग्वालियर इटावा में मेमू
- 01892 इटावा ग्वालियर मेमू
- 01887 ग्वालियर इटावा पैसेंजर
- 01888 इटावा ग्वालियर पैसेंजर
- 01889 ग्वालियर भिंड पैसेंजर
- 01890 भिंड ग्वालियर पैसेंजर
- 01813 झांसी कानपुर मेमू
- 01814 कानपुर झांसी मेमू
- 01823 झांसी लखनऊ पैसेंजर
- 01824 लखनऊ झांसी पैसेंजर
- 11109 झांसी लखनऊ जंक्शन
- 11110 लखनऊ झांसी
- 04143 खजुराहो कानपुर सेंट्रल पैसेंजर
- 04144 कानपुर सेंट्रल खजुराहो पैसेंजर
- 01801 मानिकपुर कानपुर मेमू
- 01802 कानपुर मानिकपुर मेमू
- 14109 चित्रकूट धाम कर्वी कानपुर सेंट्रल
- 14110 कानपुर सेंट्रल चित्रकूट धाम कर्वी को जाने वाली ट्रेन
नोट; सभी ट्रेनें रविवार के लिए कैंसिल की गई हैं.
ये भी पढ़ेंःयूपी में फिर बड़ा रेल हादसा; कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतरीं, आधी रात मची चीख-पुकार
ये भी पढ़ेंःसाबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियों का बेपटरी होना हादसा या साजिश, IB और यूपी पुलिस करेगी जांच