कानपुर :डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड के तरीके काफी तेजी से बदल रहे हैं. ऐसे में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के कानपुर में पहली बार साइबर ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है. जिसमें अब सभी साइबर पुलिसकर्मियों को बदलते परिवेश में साइबर फ्रॉड की टेक्नोलॉजी से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि साइबर अपराध के बदलते तरीकों को व खासकर साइबर फ्रॉड के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब इनकी रोकथाम के लिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके इसे लेकर क्राइम ब्रांच में एक हाल बनाया गया है. जहां पर हर तरह की हाईटेक सुविधा को उपलब्ध कराया गया है. ट्रेंनिग सेंटर में साइबर विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे.