उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में खुली साइबर पाठशाला, पुलिसकर्मियों को सिखाए जाएंगे जालसाजों से निपटने के गुर - cyber crime training - CYBER CRIME TRAINING

कानपुर में पहली बार साइबर ट्रेनिंग पाठशाल खुल गई है. यहां पुलिसकर्मियों को डिजिटल जगत के अपराधों से बचाव और उनसे निपटने के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. Cyber Crime Training

कानपुर में खुली साइबर पाठशाला.
कानपुर में खुली साइबर पाठशाला. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 10:00 AM IST

कानपुर में खुली साइबर पाठशाला. देखें पूरी खबर (Photo Credit: ETV Bharat)

कानपुर :डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड के तरीके काफी तेजी से बदल रहे हैं. ऐसे में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के कानपुर में पहली बार साइबर ट्रेनिंग की शुरुआत की गई है. जिसमें अब सभी साइबर पुलिसकर्मियों को बदलते परिवेश में साइबर फ्रॉड की टेक्नोलॉजी से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.


ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि साइबर अपराध के बदलते तरीकों को व खासकर साइबर फ्रॉड के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में अब इनकी रोकथाम के लिए और पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके इसे लेकर क्राइम ब्रांच में एक हाल बनाया गया है. जहां पर हर तरह की हाईटेक सुविधा को उपलब्ध कराया गया है. ट्रेंनिग सेंटर में साइबर विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देंगे.



कांस्टेबल से लेकर सीनियर रेंक के ऑफिसर तक लेंगे प्रशिक्षण :एसीपी साइबर क्राइम मोहसिन खान ने बताया कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य डिजिटल युग में हो रहे फ्रॉड से निपटना है. इसके साइबर पुलिसकर्मियों को टेक्निकल तैयार करना है. ट्रेनिंग में कांस्टेबल से लेकर सीनियर रैंक के ऑफिसर शामिल होंगे. ट्रेनिंग के दौरान डीप फेक, एआई, डिजिटल इन्वेस्टमेंट, इन्वेस्टमेंट टास्क फेक से निपटने के गुर सिखाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : CBI अफसर बन लखनऊ की महिला डॉक्टर काे किया डिजिटल अरेस्ट, VIDEO काॅल पर कहा- कपड़े उतारो - Female doctor digital arrested

यह भी पढ़ें : CBI और FBI का फर्जी लेटर जारी कर NRI डॉक्टर को डराया, जालसाजों ने 3 दिन में ठग लिए 80 लाख - Cyber ​​Fraud Kanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details