कानपुर :कमिश्नरेट कानपुर के 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. शहर के क्राइम ब्रांच में काफी समय से तैनात 22 पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों में भेजा गया है. आला अफसरों की ओर से जारी आदेश को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. चर्चा है कि यह कार्रवाई लगातार मिल रही शिकायतों के चलते की गई है. हालांकि डीसीपी अपराध आशीष श्रीवास्तव ने इसे रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा बताया है.
डीसीपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात थे. इसलिए उन्हें दूसरे जिलों में भेजा गया है. आदेश जनहित को देखते हुए जारी करने की बात कही जा रही है. स्थानांतरित 22 पुलिसकर्मियों में चार दारोगा, तीन हेड कांस्टेबल व 15 कांस्टेबल शामिल हैं. बहरहाल पुलिस आयुक्त कार्यालय के अंदर बुधवार को 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जारी आदेश को लेकर हड़कंप जैसी स्थिति है.