कानपुर :चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सुभाष रोड पर 2 मार्च को स्कूल संचालिका के घर डकैती डालने वाले बदमाशों की गुरुवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों पर फायरिंग की और दोनों को घायल कर दिया. इसके बाद उन्हें दबोच भी लिया गया. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं. जिनका बेस दिल्ली है और यह दिल्ली देहरादून, मध्य प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में डकैती लूट फायरिंग जैसी तमाम वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए बदमाश उत्तराखंड निवासी प्रकाश और टेक बहादुर नेगी और चंदन है. पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास तलाश रही है. साथ ही जो उनके गिरोह में अन्य सदस्य शामिल हैं उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. बदमाशों के पास से तीन तमंचे, चाकू व कार बरामद हुई है.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि 2 मार्च को चकेरी थाना क्षेत्र के सुभाष रोड निवासी हेमलता जोशी के घर पर तीन बदमाशों ने फीस जमा करने के बहाने डकैती डालने का प्रयास किया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया था तो आरोपियों ने मारपीट कर चाकू से उनके पौत्र हर्षल जोशी को घायल भी कर दिया था, और मोबाइल लूट कर आरोपी फरार हो गए थे। चकेरी थाने में इस मामले पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था, जिसके बाद से लगातार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।