कानपुर : कानपुर के गोविंदनगर की बस्ती में काफी समय से नाले की सफाई नहीं हुई थी. जिसके चलते नाले का गंदा पानी रोड पर भर रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से पहले भी कई बार की, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और नाला खुला होने की वजह से बस्ती में रहने वाले कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. जिससे त्रस्त होकर मंगलवार को बस्ती में रहने वाला युवक गंदे नाले में घुसकर हाथ जोड़ नाला सफाई को लेकर प्रदर्शन करने लगा.
कानपुर के गोविंदनगर में स्थित बस्ती जोन 5 वार्ड 2 में आती है. जिसमें काफी समय से सफाई न होने के कारण नाला गंदगी से पट चुका है. जिस कारण नाले का पानी रोड पर भर रहा है. इसी से आजिज इलाके के रहने वाले विकास कठेरिया भरे नाले में घुस गए और हाथ जोड़ कर नाला सफाई के लिए प्रदर्शन करने लगे. विकास को देख कर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और नगर निगम के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी करने लगे. विकास का कहना है कि जब तक नाले की साफ सफाई नहीं होगी, तब तक नाले से नहीं निकलूंगा.