कानपुर : फाजिलगंज क्षेत्र के दर्शन पुरवा इलाके में गुरुवार को हादसा हो गया. यहां एक नाबालिक कार चालक ने पैदल जा रहे डीजे संचालक को टक्कर मार दी. इससे डीजे संचालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरोजिनी नगर के रहने वाले अनिल कुमार श्रीवास्तव (52) डीजे का काम करते थे. भाई अजय ने बताया कि, अनिल भाइयों के साथ शिवराज का आई कार्ड बनवाने के लिए जा रहे थे तभी दर्शन पुरवा के सर्वधर्म चौराहे के पास 16 वर्षीय नाबालिग कार चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने नाबालिग को कार समेत पकड़ लिया. इसके बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.