कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिससे कानपुर के 3 बड़े कारोबारी प्रभावित हुए. हादसे में केसर पान मसाला के मालिक हरीश मखीजा की पत्नी प्रीती की मौत हो गई. जबकि, कानपुर के लैंड मार्क होटल के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे के समय कानपुर के शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा भी दूसरी गाड़ी में सवार थे.
कानपुर के तीनों कारोबारी परिवार के साथ अपनी-अपनी लग्जरी गाड़ियों से आगरा में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हरीश मखीजा की कार पानी भरे एक गड्डे में चली गई और उसका टायर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कानपुर के गुटखा कारोबारी हरीश माखीजा की पत्नी प्रीती की मौत हो गई, जबकि उद्यमी दीपक कोठारी की पत्नी दीप्ती गंभीर रूप से घायल हुईं. पुलिस ने घायलों को सैफई आयुर्वेज्ञान संस्थान भेजा.
कारोबारी हरीश माखीजा के परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर को भैरव घाट पर प्रीती का अंतिम संस्कार होगा. शहर के कई बड़े कारोबारियों ने जाकर अपनी शोक संवेदना भी प्रकट की. वहीं इस हादसे में कारोबारी दीपक कोठरी की पत्नी दीप्ती जहां घायल हैं वहीं लिकर कारोबारी तिलक राज शर्मा का परिवार भी उक्त कारोबारियों के परिजनों के साथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने आगरा जा रहे थे.
बता दें कि कारोबारी दीपक कोठारी जहां कानपुर के सबसे चर्चित होटल लैंडमार्क के मालिक हैं. वहीं लिकर इंडस्ट्री में तिलक राज शर्मा की अपनी खास पहचान है. इसके साथ ही कारोबारी हरिश माखीजा की पान मसाला इंडस्ट्री में अपनी साख है. शनिवार सुबह से ही कानपुर में इस हादसे की चर्चा सभी उद्यमियों से लेकर शासन के प्रशासनिक अफसरों तक हो रही है. शहर के कई जन प्रतिनिधियों ने भी कारोबारी हरीश माखीजा के घर पहुंचकर अपना दुःख व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंःNEET 2024 में फर्जी प्रमाण पत्र से एलॉट करा ली MBBS सीट; अब एडमिशन होगा कैंसिल, वेटिंग लिस्ट खुलेगी