कानपुर:जिले से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा ने पुलिस टीम को गुमराह किया है. दबिश टीम को मौके पर पहुंचने में कुछ देरी हो गई. जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. जब इस मामले की जानकारी एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार को हुई तो उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान आरोपी दरोगा को दोषी पाया गया. और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई.
दारोगा ने पुलिस टीम को किया गुमराह आरोपी हुआ फरार:अक्सर आपने देखा होगा, कि अपराधी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. लेकिन कानपुर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा ने ही पुलिस टीम को गुमराह किया. जिस वजह से आरोपी नौ दो ग्यारह हो गया.
बता दें कि, बीते कुछ दिनों पहले कानपुर पुलिस ने जुआरी और सट्टेबाज मासूम अली को गिरफ्तार कर लिया था. इस दौरान मौका पाकर मासूम के कुछ अन्य साथी वहां से फरार हो गए थे. बीते शनिवार को पुलिस टीम को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि मासूम अली का एक फरार साथी तालहा अशोकनगर में छुपा हुआ है.जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी हुई, तो पुलिस की टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो गई.