कानपुर :देश के लोग अभी कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए कांड को भुला भी नहीं पाए हैं. इसी बीच जिला अस्पताल उर्सला के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. केएन कटियार पर हैलट की महिला जेआर के चेहरे पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में उर्सला अस्पताल के डॉ. कटियार के खिलाफ स्वरूप नगर थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज की जेआर की तहरीर मिली थी. आरोप है कि उर्सला अस्पताल का एक डॉक्टर उन्हें पिछले काफी समय से लगातार परेशान कर रहा था. कुछ दिनों पहले डॉक्टर ने कॉल व वाट्सएप से भी परेशान किया. अभद्रता की और जान से मारने तक की धमकी भी दी. तहरीर के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. संजय काला की ओर से इस मामले की जानकारी शासन को भी दी जा चुकी है.
जानकारी देते जेसीपी लॉ एंड आर्डर हरीश चंदर. (Video Credit : ETV Bharat)
गलत मेडिकल सर्टिफिकेट भी बनाता था डॉक्टर : एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि डॉक्टर गलत मेडिकल सर्टिफिकेट भी बनाता था. कई बार यह जानकारी पुलिस तक पहुंची थी. महिला जेआर को परेशान करने की जानकारी भी मिली थी. हालांकि कुछ माह पहले डॉक्टर ने जब महिला जेआर से माफी मांग ली थी, तब बात खत्म हो गई थी, पर अब उसने जो अभद्रता की है उसकी सजा उसे मिलेगी. जल्द ही डॉक्टर को जेल भेजेंगे. जेसीपी लॉ एंड आर्डर हरीश चंदर के मुताबिक जीएसवीएम मेडिकल काॅलेज की जेआर के प्रकरण में आरोपी डॉक्टर (उर्सला में कार्यरत) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में डॉक्टर की मौत ; दो जूनियर और एक सीनियर डॉक्टर पर FIR, महिला चिकित्सक की भूमिका भी संदिग्ध - Junior doctor died in Prayagraj
यह भी पढ़ें : जीएसवीएम कॉलेज की जूनियर डॉक्टरों से छेड़छाड़, प्राचार्य ने कहा- जब तक नहीं होगी कार्रवाई, प्रशिक्षण लेने नहीं जाएंगी जेआर - JR molested in Kanpur