कानपुर:यूपी के कानपुर शहर की चर्चित एकता गुप्ता हत्याकांड का आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. मंगलवार को विमल सोनी की रिमांड को लेकर कोर्ट में सुनवाई हुई. डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कोर्ट में आरोपी विमल सोनी के खिलाफ पुलिस कस्टडी डिमांड की मांग रखी थी. बता दें कि चार महीने से लापता सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की हत्या का खुलासा हुआ और मामले में आरोपी ग्रीनपार्क स्टेडियम के जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह थी, आरोपी विमल ने एकता के शव को चार महीने पहले डीएम आवास के ठीक बगल में बने ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड में दफना दिया था.
कमिश्नरेट पुलिस के अफसरों ने इस मामले का खुलासा किया गया तो कई ऐसे बिंदु थे जिन पर अभी तक पुलिस को जवाब नहीं मिले थे. यह पूरा मामला एक मर्डर मिस्ट्री के रूप में सभी के सामने आया. ऐसे में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कोर्ट में आरोपी विमल सोनी के खिलाफ पुलिस कस्टडी डिमांड की मांग रखी थी. जिसे मंगलवार को मंजूरी मिल गई