कानपुर :श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेश सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में 1.25 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड करने वाले सात आरोपियों को स्वाट, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ से दबोच लिया. आरोपियों में एक महिला आरोपी नैंसी ठाकुर भी शामिल थी, जिसने बीटेक का कोर्स किया हुआ था. नैंसी ने साइबर फ्रॉड करने के दौरान आरोपियों की तकनीकी तौर पर खूब मदद की.
नैंसी के अलावा घटना का मास्टरमाइंड सजेती घाटमपुर निवासी उदित मिश्रा निकला. उदित कंप्यूटर का काम करता था. उदित का साथ विनय दीक्षित ने दिया, जो सीतापुर का रहने वाला है और मंडलीय कार्यालय (श्रम विभाग) में सहायक लेखाकार के पद पर कार्यरत था. उक्त तीनों आरोपियों ने अन्य आरोपियों मुनाजिर, आर्जन, यासीन, ललित कश्यप संग साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया. इस मामले की जानकारी डीसीपी अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को मीडिया से साझा की.
जानिए कैसे किया फ्रॉड