उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मकनपुर जिंदाशाह मदार के सालाना उर्स पर उमड़ा जन सैलाब - CROWD GATHERED ON ANNUAL URS

लोगों के दम मदार बेड़ा पार के नारों से गूजा क़स्बा, दरगाह में भारी भीड़ के कारण पुलिस रही मौजूद.

Etv Bharat
मकनपुर जिंदाशाह मदार के सालाना उर्स पर उमड़ा जन सैलाब (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 3:30 PM IST

कानपुर:कानपुर कमिश्नरेट के अरौल क्षेत्र के मकनपुर में जिन्दा शाह मदार की यादगार में चल रहे ऐतिहासिक 608 वें उर्स मेले में मंगलवार को देश-विदेश से जायरीनों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार दोपहर के बाद दरगाह में पुलिस बल की मौजूदगी में शकले धम्माल की रस्म अदायगी हुई.

इस दौरान मकनपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, राठी अरौल थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रेनी केके यादव तथा सहायक पुलिस आयुक्त सुमित रामटेके सहित खुफिया एजेंसी भी दरगाह में मौजूद थीं. पुलिस ने इस वर्ष मेले में व्यवस्था को चाक चौबंद इंतजाम किए हैं.

बाबा जिंदाशाह मदार की मजार पर साल में दो बार उर्स मेला होता है. अनुयायी बाबा के उर्स को सत्तरवी के रूप में मनाते हैं. हिंदू अनुयायी उर्स मेले को बसंत पंचमी के रूप मे मनाते हैं. इस बार यह 608 वां उर्स मनाया जा रहा है. यह चार दिन लगातार चलता है. 18 नवंबर को ईदमिलादुन्नबी से शुरू हुए उर्स का आज तीसरा व आखिरी दिन है. 21 नवंबर को सभी जायरीन अपने गंतव्य को रवाना होगें. बाबा जिंदाशाह मदार की दरगाह यूपी के कानपुर जिले की बिल्हौर तहसील के क़स्बा मकनपुर मे स्थित है.

यह भी पढ़े-कानपुर हाइवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 2 ड्राइवरों की मौत, 6 से ज्यादा घायल


यह भी पढ़े-कानपुर के कारोबारी का कमाल; कमरे में मेन्टेन किया कश्मीर जैसी ठंडक और उगा दी केसर की फसल

ABOUT THE AUTHOR

...view details