कानपुर :लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. उपभोक्ताओं के यहां गलत बिल पहुंच रहे हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर बुधवार को कांग्रेस के नेताओं ने केस्को मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार केवल अपनी तारीफों के पुल बांधती है, वहीं दूसरी ओर जो जमीनी हकीकत है वह बिल्कुल इसके विपरीत है. उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर केस्को कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं और वहां के कर्मी हैं उनकी कोई मदद नहीं करते हैं. कांग्रेस के नेताओं ने इस मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
तमाम नेता जब धरने पर पहुंचे थे तो उनके हाथों में जो तख्तियां थी उनमें साफ-साफ लिखा था की अघोषित कटौती बंद करो. जिलाध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी ने मंच से कहा कि अब वह समय आ गया है जब कांग्रेस के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में सब स्टेशन पर पहुंचे और आमजन के साथ धरना दें.