कानपुर :पनकी थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले जीएसटी टीम के अफसरों ने बड़े पान-मसाला कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी. 24 घंटे से अधिक समय तक टीम के अफसरों ने जांच की. इसके बाद इलाके में मौजूद फैक्ट्री को सील कर दिया. यहां से टीम को कर चोरी के अहम दस्तावेज भी मिले हैं. फैक्ट्री में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि जीएसटी टीम की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. शहर के किसी उद्यमी को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है.
शहर के कुछ उद्यमियों के बीच इस बात की चर्चा है कि कारोबारी की फैक्ट्री से जीएसटी टीम के अफसरों को कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं. उसके साथ-साथ यह भी पता लगा है कि कई बोगस कंपनियों को बनाकर खेल किया गया है. इससे पहले भी साल 2021 में आयकर विभाग की ओर से इस पान मसाला समूह के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. तब भी बोगस कंपनियों का मामला सामने आया था.