कन्नौज: बहुचर्चित नाबालिग दुष्कर्म वाले मामले में आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नवाब सिंह और पीड़िता का डीएनए मैच हो गया है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि नाबालिग लड़की ने नवाब सिंह यादव पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट के आदेश और आरोपी की स्वीकृति के बाद डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आ गई है. आरोपी और पीड़िता का डीएनए मैच कर गया है, जिससे रेप की पुष्टि हुई है.
बता दें कि 11 अगस्त को पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के स्कूल पर पीड़िता अपने बुआ के साथ गई थी. आरोप है कि नौकरी देने के नाम पर सपा नेता ने बुलाया था. इस दौरान सपा नेता ने नाबालिग से रेप किया था. इस दौरान कमरे के बाहर पीड़िता की बुआ भी मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक, 12 अगस्त की रात करीब डेढ़ बजे 112 पर नाबालिग ने फोन कर अपने साथ गलत कार्य किए जाने की सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, मौके पर नाबालिग की बुआ भी मिली थी. जो कमरे के बाहर मौजूद थी. इस दौरान बुआ नाबालिग का मेडिकल न कराने के लिए दबाव बना रही थी. अगले दिन पीड़िता के के माता-पिता ने बुआ को साजिशकर्ता बताते हुए तहरीर दी थी. पुलिस ने बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह फरार हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने तलाश कर बुआ को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी बुआ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नवाब सिंह यादव से उसकी जान पहचान पांच-छह साल है और वह ही भतीजे को लेकर गई थी.