उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मां से बदला लेने के लिए 3 साल की बच्ची को किया किडनैप, चॉकलेट दिलाने के बहाने ले गया था आरोपी - GIRL CHILD KIDNAP CASE IN KANKHAL

कनखल, हरिद्वार से 3 साल की बच्ची का किडनैप कर आरोपी उसे लखनऊ ले जाने की तैयारी में था. पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

GIRL CHILD KIDNAP CASE IN KANKHAL
बदला लेने के लिए बच्ची का किया अपहरण (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2025, 2:24 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 2:56 PM IST

हरिद्वार: हरिद्वार की कनखल पुलिस ने तीन साल की बच्ची के अपहरण के मामले को महज 10 घंटे में सुलझा लिया. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुवार को कनखल क्षेत्र की एक महिला ने थाना कनखल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसका एक परिचित बब्बू पुत्र ओमी, निवासी भीखनपुर सरकी, थाना सैदनंगली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश दोपहर के समय घर आया था और उसकी तीन वर्षीय बच्ची को चॉकलेट और नमकीन दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया, लेकिन वापस नहीं लौटा.

कनखल पुलिस ने 10 घंटे में सुलझाया केस, आरोपी गिरफ्तार, बच्ची सकुशल बरामद (SOURCE: ETV BHARAT)

परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की लेकिन बच्ची और आरोपी बब्बू का कुछ पता नहीं चल सका. जब उन्होंने बब्बू के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो वह स्विच ऑफ आ रहा था. परिवार की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को इसकी जानकारी दी गई.

एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी जूही मनराल को पूरे मामले की निगरानी का निर्देश दिया गया और कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कीं गई.

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिरों की ली गई मदद
बब्बू का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ होने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस करना कठिन हो रहा था. ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की रणनीति अपनाई. घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी बच्ची को लेकर ई-रिक्शा से हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया.

हरिद्वार से निकला आरोपी, गाजियाबाद में हुआ गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस ने तुरंत दिल्ली और आसपास के मुखबिरों को अलर्ट कर दिया, कई जगहों की तलाशी के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास आर्यनगर में आरोपी के होने की सूचना मिली. बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया.

पूछताछ में आरोपी बब्बू ने किया चौंकाने वाला खुलासा
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर सटीक जांच की. सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और बिना समय गंवाए उसे धर-दबोचा.

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी, बच्ची की मां ने आरोपी की शादी अपनी जान पहचान की महिला से करवाई थी. लेकिन कुछ ही समय बाद पति-पत्नी में अनबन रहने लगी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद बब्बू की पत्नी को उसके शराब पीने और मारपीट करने की आदत से परेशानी होने लगीय कुछ ही समय बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और अलग रहने लगी. इसके बाद बब्बू बच्ची की मां को अपनी पत्नी वापस लाने के लिए दबाव डालने लगा. जब बात नहीं बनी, तो उसने बदला लेने के इरादे से बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे गजरौला के बजाय गाजियाबाद ले गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके. वह बच्ची को लेकर लखनऊ जाने की फिराक में था, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

ये भी पढ़ें-नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने हरियाणा ने दबोचा आरोपी

ये भी पढ़ें-चॉकलेट का झांसा देकर बच्चे के अपहरण का प्रयास, मां ने पीछाकर किडनैपर से छुड़ाया

Last Updated : Jan 31, 2025, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details