बालोद : छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटों में जीत दर्ज की है. कांकेर लोकसभा सीट का परिणाम सबसे देर में आया, क्योंकि कांकेर में रिकाउंटिंग चल रही थी. वहीं दूसरी ओर बालोद में भी विवाद की स्थिति बन गई थी. ऐसे में जब परिणाम आए तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने सिर्फ 1884 वोटों से जीत दर्ज की.
कांकेर में भाजपा की लगातार तीसरी जीत : विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश यादव ने कहा, "मोदी जी की चेहरे पर लोगों ने विश्वास दिखाया है. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हम कांकेर लोकसभा सीट में लगातार तीसरी बार जीते हैं. जनता ने एक लाख के वादे को छोड़ एक हजार की रकम पर भरोसा जताया है. यह बालोद के हर एक नागरिक की जीत है. जनता का विश्वास छत्तीसगढ़ में कायम है. 11 में से 10 सीटों में हमने जीत दर्ज की है. एक एक कार्यकर्ता उत्साहित हैं."
"इन चार महीनों में जो विष्णुदेव साय की सरकार ने काम किए हैं, यह जीत का श्रेय हम उन्हें देते हैं. आगे भी सब काम सांय सांय चलता रहेगा." - सौरभ लुनिया, वरिष्ठ बीजेपी नेता