छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर लोकसभा चुनाव जीते बीजेपी के भोजराज नाग, जश्न में डूबे भाजपाई - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Kanker Lok Sabha Election Results 2024 छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट पर रात तक काउंटिंग चलती रही. जिसके बाद देर रात नतीजे आए. बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को करारी शिकस्त दी. जिसके बाद अब भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. BJP candidate Bhojraj Nag won

BHOJRAJ NAG WON From Kanker
कांकेर लोकसभा सीट पर भोजराज नाग जीते (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 1:29 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 11 में से 10 सीटों में जीत दर्ज की है. कांकेर लोकसभा सीट का परिणाम सबसे देर में आया, क्योंकि कांकेर में रिकाउंटिंग चल रही थी. वहीं दूसरी ओर बालोद में भी विवाद की स्थिति बन गई थी. ऐसे में जब परिणाम आए तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने सिर्फ 1884 वोटों से जीत दर्ज की.

कांकेर में भाजपा की लगातार तीसरी जीत : विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश यादव ने कहा, "मोदी जी की चेहरे पर लोगों ने विश्वास दिखाया है. हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हम कांकेर लोकसभा सीट में लगातार तीसरी बार जीते हैं. जनता ने एक लाख के वादे को छोड़ एक हजार की रकम पर भरोसा जताया है. यह बालोद के हर एक नागरिक की जीत है. जनता का विश्वास छत्तीसगढ़ में कायम है. 11 में से 10 सीटों में हमने जीत दर्ज की है. एक एक कार्यकर्ता उत्साहित हैं."

"इन चार महीनों में जो विष्णुदेव साय की सरकार ने काम किए हैं, यह जीत का श्रेय हम उन्हें देते हैं. आगे भी सब काम सांय सांय चलता रहेगा." - सौरभ लुनिया, वरिष्ठ बीजेपी नेता

"एक लाख छोड़ एक हजार पर जनता ने जताया विश्वास":भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास है और उनके द्वारा किए गए समर्पण भाव से काम का यह परिणाम है. मोदी जी की गारंटी पर हमारे लोकसभा और बालोद जिले के लोगों ने विश्वास जताया है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं."

"कांकेर लोकसभा में लगातार भाजपा अपना परचम लहरा रही है. यह बीजेपी का अभेद किला है. मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव साय का सुशासन यहां पर लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है." - कृष्णकांत पवार, पूर्व जिला अध्यक्ष, बीजेपी

शाम से ही शुरू हो गया था जश्न : मंगलवार को शाम तक हुए काउंटिंग के रुझानों में बढ़त मिलने के बाद से ही बीजेपी जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया था. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपाइयों ने जमकर आतिशबाजी की और नारे लगाए गए. देर रात जीत घोषित होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न में जूबे नजर आए.

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत, सिर्फ 1884 वोटों के अंतर से यहां हुआ बड़ा फैसला - Chhattisgarh Lok Sabha election results
छत्तीसगढ़ की दस सीटों पर खिला कमल, कोरबा में हाथ से हारी बीजेपी - Lok Sabha election results 2024

कांकेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बेहद कड़े मुकाबले में बीजेपी के भोजराज नाग ने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को हराया - CG Election Result 2024

Last Updated : Jun 5, 2024, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details